Categories
Uncategorized

पल्स पोलियो एवं एड्स नियंत्रण गोष्ठी

संस्था द्वारा पल्स पोलियो दिवस पर व्यापक प्रचार प्रसार तथा रैली निकालकर घर के बच्चों को पोलियो के बूथों पर भेजकर पोलियो की खुराक पिलाई गयी, जिसके अतिरिक्त विकास खंड आराजी लाइन्स मुख्यालय पर एड्स कॅनटोल के सम्बन्ध में 19 दिसम्बर को संस्था द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, साथ-साथ आँगनबाड़ी केंद्रों नियमित टीकाकरण को सुदृढ करने हेतु गर्भवती माताओं को प्रेरित किया गया व उनकी जागरूकता हेतु संगोष्ठी का आयोजन कर उन्हे नियमित टीका के महत्व के बारे में बतलाया गया|

Categories
Uncategorized

स्वयं सहयता समूह

विगत वित्तीय वर्ष के दौरान वाराणसी जनपद के विकास खंड आराजी लाइन में इस वर्ष कुल 10 सहयता समूहों का गठन एवं 5 समूहों को सी०सी०एल० तथा स्वयं सहयता समूहों को ऋण वितरण कराने में सहयोग करके उनकी इकाई स्थापित कराया गया तथा चंदौली जनपद के विकास खंड चकिया में 20 समूहों का गठन एवं 10 समूहों को सी०सी०एल० तथा 5 समूहों को ऋण में सहयोग करके उनकी इकाई लगवाई गयी ताकि इन्हे स्व० रोज़गार से जोड़ने का कार्य संस्थान द्वारा किया गया| तथा संस्था प्रमुख द्वारा भी हर माह समीक्षा की जा रही है| जिसे संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यों की कुशलता बनी रही|